Advertisement

Sirmaur : जिला में बढ़ते डेंगू के मामले चिंता का विषय, 881 पहुंचा आंकड़ा, लोगों में दहशत

नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन डेंगू के मरीज अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। पिछले 10 दिन के भीतर डेंगू के 396 मामले दर्ज किए गए और अब ये आंकड़ा 881 पहुंच गया है।

जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी काफी बढ़ गई है। इसके अलावा स्क्रब टायफस के मामले भी विभाग को लगातार मिल रहे हैं। अब तक इनकी संख्या भी 43 पहुंच गई है। जिला मुख्यालय नाहन में डेंगू ने कहर मचा रखा है, तो वहीं जिले के निचले इलाकों से भी लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। ऊपरी इलाकों से स्क्रब टायफस का खौफ बरकरार है।

डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर शाम को डीसी सिरमौर ने स्वास्थ्य विभाग के साथ एक विशेष बैठक भी रखी। विभाग के साथ हुई पिछली बैठकों में प्रशासन नगर परिषदों और पंचायतों को फॉगिंग के निर्देश दे चुका है, लेकिन कई इलाके ऐसे भी हैं, जहां डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं पर फॉगिंग अब तक शुरू नहीं की जा सकी है। जिला के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में अभी तक डेंगू से निपटने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए जा सके हैं, जबकि जुलाई माह में एक मामला डेंगू का ईएसआईसी क्लीनिक में आ चुका है।

सीएमओ डा. अजय पाठक ने बताया कि डेंगू के मरीजों की संख्या 881 पहुंच गई है। जबकि स्क्रब टायफस के 43 मरीज आ चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह एहतियात बरतें। स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है। स्वास्थ्य टीमें लगातार फील्ड का दौरा कर रही हैं।