Advertisement

Sirmaur : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालाअंब में एसएमसी की विशेष बैठक, विद्यार्थियों की संख्या के मुताबिक सुविधाओं की उठाई मांग

नाहन (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालाअंब में वीरवार को एसएमसी की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विद्यालय में छात्रों की बढ़ती संख्या और कमरों की कमी की समस्या पर मंथन किया गया। एसएमसी ने सरकार और विभाग दोनों से उक्त समस्याओं का हल शीघ्र करने की मांग की है।

विद्यालय की स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान सोनू राणा ने बताया कि विद्यालय में छठी से लेकर दसवीं कक्षा तक 650 विद्यार्थी अध्यनरत हैं। प्रत्येक कक्षा में 100 से 150 तक विद्यार्थी हैं। विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए हर कक्षा के दो या तीन सेक्शन बनाए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए अतिरिक्त अध्यापकों व कमरों की भारी दरकार है। मौजूदा हालात ये है कि विद्यालय में विद्यार्थियों की अधिक संख्या के कारण एक कमरे में कक्षा लगाना मुश्किल हो रहा है।

सोनू राणा ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय से तिमाही उपस्थिति रिपोर्ट मंगवाई जा रही है। लेकिन विद्यार्थियों को पढ़ाने की व्यवस्थागत खामियों को दूर करने के लिए विभाग कोई कारगर कदम नहीं उठा रहा है।
लिहाजा, एसएमसी कालाअंब विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप कमरों और अध्यापकों की संख्या शीघ्र बढ़ाने की विभाग और सरकार से मांग करती है। बैठक के दौरान बबलू चौहान, उषा देवी, और इलियाज खान सहित एसएमसी के अन्य सदस्य व अभिभावक भी उपस्थित रहे।