Advertisement

Weather Update : हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, कहीं येलो तो कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी

शिमला। प्रदेश के कुछ जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। बीती रात हुई बारिश से कई जगह भूस्खलन से मार्ग भी बंद पड़े हैं।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन पूरे प्रदेश में विशेष तौर पर कांगड़ा, हमीरपुर और चंबा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। सात और आठ अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि राज्य के अन्य भागों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।

बता दें कि प्रदेश में जगह-जगह अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते सूबे में 87 सड़कें बंद हो गई हैं। लाहौल और स्पीति जिले में दो जगहों पर अचानक बाढ़ आ गई और जिंग जिंगबार के पास मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर पानी और मलबा आ गया।

इसके चलते दारचा और सरचू पुलिस चेक पोस्ट पर अगले आदेश तक यातायात रोक दिया गया है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) राजमार्ग से मलबा हटाने में जुटा है। कई जिलों के प्रशासन ने लोगों को नदी नालों की तरफ न जाने की सलाह दी है। इसके अलावा पर्यटकों से पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ रुख न करने की अपील भी की गई है।