नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के हरिपुरधार में हुए सड़क हादसे में 34 साल के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त कमल ठाकुर पुत्र कुंभिया राम निवासी खड़ाह के तौर पर हुई है। हादसा बीती रात हरिपुरधार से करीब एक किलोमीटर पीछे नाहन सड़क पर मटयानी के पास हुआ।
जानकारी के मुताबिक कमल ठाकुर हरिपुर धार में करियाने की दुकान चलाता था। बीती रात वह गाड़ी नंबर एचपी 71-9488 लेकर घर की तरफ निकल रहा था कि वाहन अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा। जीप में वह अकेला ही था।
हादसे की खबर मिलते ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही हादसे की जांच शुरू की।
डीएसपी मुकेश डडवाल ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस हादसे की छानबीन में जुटी है।