नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में मोबाइल चोरी और स्नैचिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 2 आरोपियों के कब्जे से 57 छोटे बड़े विभिन्न ब्रांड के मोबाइल बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। साथ ही मोबाइल मालिकों का पता लगाकर उन्हें सूचित किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक कालाअंब निवासी कपिल कंबोज ने पुलिस थाना कालाअंब में मामला दर्ज कराया कि दो अगस्त को रात करीब 9:00 बजे वह रामपुर जट्टान (जाटा वाला) से कालाअंब पैदल लौट रहा था। तभी रुचिरा पेपर मिल के पास तीन बाइक सवार युवक मलकीत सिंह, सागर व सूरज उसके पास रुके और उसका मोबाइल छीनकर ले गए। उक्त तीनों आरोपी दुर्गा कालोनी कालाअंब में रहते हैं।
आरोप है कि एक अगस्त को भी उक्त तीनों आरोपी रुचिरा पेपर मिल के पास स्थित टोल टैक्स नाके से टोलटैक्स कर्मचारी का मोबाइल और पर्ची काटने वाली मशीन छीनकर ले गए थे। बहरहाल, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों मलकीत सिंह निवासी दुर्गा कॉलोनी, नजदीक शिव मंदिर और लियाकत अली निवासी राम नगर कालाअंब हरियाणा को दबोचा है।
बताया जा रहा है कि मलकीत सिंह और उसके साथियों से चोरी व छीने गए मोबाइलों की खरीद फरोख्त लियाकत अली करता था। पुलिस ने दोनों के कब्जे से चोरी के 57 मोबाइल बरामद किए हैं। जबकि मलकीत सिंह के अन्य साथियों की तलाश जारी है।
थाना प्रभारी भागीरथ शर्मा ने बताया कि मोबाइल चोरी/स्नैचिंग मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके कब्जे से अलग अलग ब्रांड्स के 57 मोबाइल बरामद किए गए हैं। इनमे से एक मोबाइल चोरी करता था और दूसरा आरोपी उससे मोबाइल खरीदता था। अन्य आरोपियों को भी जल्द दबोच लिया जाएगा। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।