नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक 6 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में चोरी और मोबाइल स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं। साथ ही उद्योगों में भी चोरी की घटनाओं को देखते हुए औद्योगिक संगठनों ने भी क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की थी। इसी के मद्देनजर पुलिस विभाग की ओर से क्षेत्र की घेराबंदी के लिए नाकों की संख्या और गश्त बढ़ाई गई है। साथ ही एक 6 सदस्यीय टीम का गठन भी किया गया है। ये टीम क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों और लोगों के सहयोग से चोरी और स्नैचिंग जैसी अपराधिक घटनाओं पर नजर रख रही है। कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी भागीरथ शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। चोरी जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एक टीम गठित की गई है। इस टीम के सदस्य क्षेत्र में पूरी तरह से निगरानी रख रहे हैं। साथ ही क्षेत्र में नाकों की संख्या भी बढ़ाई गई है। इसके अलावा खनन पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।
Sirmaur : कालाअंब में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए 6 सदस्यीय टीम गठित, नाकों की संख्या और गश्त भी बढ़ाई
