Advertisement

Sirmaur : देवनी में आयोजित अतुल मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, त्रिलोकपुर टीम के नाम हुई ट्रॉफी

नाहन (सिरमौर)। नाहन विकासखंड की ग्राम पंचायत देवनी में आयोजित अतुल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब त्रिलोकपुर टीम के नाम रहा। देवनी के लाल पीपल मैदान में प्रतियोगिता के समापन पर कांग्रेसी नेता जयदीप शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान खेले गए फाइनल मैच में त्रिलोकपुर ने हरियाणा की टीम को हराकर ट्राफी अपने नाम की। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन खदरी क्रिकेट क्लब ने किया था, जिसमें 38 टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जयदीप शर्मा ने विजेता टीम को बधाई दी और पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर टूर्नामेंट के प्रायोजक ऐल्जन हेल्थकेयर के महाप्रबंधक एवं समाजसेवी रोहित शर्मा, अमित शर्मा, सुशील शर्मा, दिग्विजय ठाकुर, वाहिद, शिव शर्मा, रमेश ठाकुर, रोहित शर्मा, आशिक अली, अमन शर्मा समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।