Advertisement

Sirmaur : अवैध नशे की सूचना पर दबिश देने गई पुलिस, मिली भारी मात्रा में नगदी

पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने शहर के वार्ड नंबर 10 में एक व्यक्ति के घर पर दबिश देकर लाखों रुपये की नकदी बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि संजय कुमार व उसकी पत्नी पूनम के घर से नशे की खेप सहित नकदी बरामद हो सकती है। लिहाजा, पुलिस नशीला पदार्थ रखने की विशेष सूचना पर संजय कुमार पुत्र मंगतराम और उसकी पत्नी पूनम के घर की तलाशी लेने पहुंची थी, जहां गहनता से छानबीन के दौरान पुलिस को एक गुप्त अलमारी का पता चला.
ये अलमारी शयन कक्ष में पूरी तरह से गुप्त रखी गई थी, ताकि किसी को भी इसकी भनक न लग सके। इस अलमारी से पुलिस को 59,10,100 रुपये की नगदी बरामद हुई।

बताया जा रहा है कि बरामद हुआ ये सारा काला धन कथित नशा बेचकर कमाया गया है।
उधर, पुलिस के पहुंचने से पहले ही संजय कुमार उर्फ संजू मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस नकदी को कब्जे में लेकर उसकी पत्नी पूनम से पूछताछ शुरू की। पुलिस के मुताबिक आरोपी संजय के खिलाफ पांवटा साहिब में एनडीपीएस के दो मामले पहले ही दर्ज हैं, जो अदालत में विचाराधीन हैं।

डीएसपी अदिति सिंह ने बताया कि 2017 में आरोपी संजय उर्फ संजू के कब्जे से 16.98 ग्राम स्मैक बरामद की गई थी। साल 2020 में भी उसके कब्जे से 2.40 ग्राम स्मैक फिर बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नकदी को बीएनएसएस (BNSS) की धारा-106 के तहत कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।