Advertisement

Sirmaur : मोगीनंद में खनन पर पुलिस की कार्रवाई, भारी मात्रा में रेत पकड़ा, आगामी कार्रवाई के लिए मामला खनन विभाग को सौंपा

नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत मोगीनंद क्षेत्र में कालाअंब पुलिस ने खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बहरहाल, उक्त मामला पुलिस ने खनन विभाग को आगामी कार्रवाई के लिए सौंप दिया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोगीनंद क्षेत्र में भारी मात्रा में रेत खनन किया गया था, जिसकी सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर कार्रवाई करते हुए खनन विभाग को आगामी कार्रवाई के लिए सूचित किया।

लिहाजा, उक्त मामले में खनन विभाग आगामी कार्रवाई कर रहा है। कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी भागीरथ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मोगीनंद में खनन किया गया रेत पकड़ा है। साथ ही ये मामला खनन विभाग के संज्ञान में लाया गया है। इसमें आगामी कार्रवाई खनन विभाग कर रहा है।