दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के थाना क्षेत्र कालाअंब के अंतर्गत बिक्रमबाग क्षेत्र से पुलिस ने प्रतिबंधित 507 कैप्सूलों/गोलियों सहित हरियाणा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक कालाअंब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिक्रमबाग में एक मेडिकल स्टोर/क्लीनिक की आड़ में एक व्यक्ति नशीले कैप्सूल का धंधा कर रहा है। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के बिक्रम बाग स्थित किराए के कमरे में दबिश दी और 507 नशीली गोलियां/कैप्सूल ट्रामाडोल और अल्प्राजोलम के बरामद किए।
लिहाजा, पुलिस ने हरपाल सिंह पुत्र राम निवास, गांव कठवाड़, जिला कैथल (हरियाणा) को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ कालाअंब भागीरथ शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है।