दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। थाना क्षेत्र कालाअंब के अंतर्गत टोका साहिब गुरुद्वारा के समीप मीरपुर कोटला में पुलिस ने दो युवकों को 19.116 ग्राम चुरापोस्त (भुक्की) सहित दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है।
जानकारी के मुताबिक बाइक नंबर HP 71 3933 पर सवार दो युवकों को पुलिस टीम ने मीरपुर कोटला में जांच के लिए रोका। इस दौरान उनके कब्जे से 19.116 ग्राम चुरापोस्त बरामद हुआ। लिहाजा, पुलिस ने दोनों आरोपियों दिलशाद खान (23), निवासी त्रिलोकपुर और हैप्पी (23), निवासी पीर स्थान, नालागढ़ को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनएसपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस थाना प्रभारी कालाअंब भागीरथ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दो युवकों को चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।