दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से आई बाढ़ से लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है। मंडी जिला में शुक्रवार को 2 बच्चों के शव बरामद हुए हैं। शवों की शिनाख्त अमन (9) पुत्र ज्ञान चंद, निवासी राजबन, डाकघर थल्टूखोड, तहसील पधर, जिला मंडी और आर्यन (8) पुत्र खेम सिंह, निवासी राजबन, थल्टूखोड, पधर जिला मंडी के तौर पर हुई है।
विदित रहे कि 31 जुलाई मध्यरात्रि को हिमाचल में आई जलप्रलय से अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं, जबकि 46 लोग अभी लापता हैं। समेज में 36 लोग लापता हुए हैं, जबकि कुल्लू के बागीपुल व मंडी के राजबन में पांच-पांच लोग लापता हैं। पुलिस और प्रशासन की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में शवों की तलाश में जुटी हैं।
हिमाचल में हुई त्रासदी से 47 घर, 10 दुकानें, 17 पुल, तीन स्कूल, एक डिस्पेंसरी, बस अड्डा, 30 वाहन, दो बिजली प्रोजेक्ट और एक बांध क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं सतलुज नदी में बहकर आने वाले शवों की तलाश के लिए 85 किलोमीटर दूर सुन्नी-तत्तापानी में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।