Advertisement

Sirmaur : बिक्रमबाग पंचायत के गांव खदरी में 3 माह से पेयजल किल्लत, सरकार और प्रशासन के प्रति ग्रामीणों में भारी रोष

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन की विक्रमबाग पंचायत के खदरी गांव में पिछले तीन माह से पेयजल संकट छाया हुआ है। 200 की आबादी वाले इस गांव में लोगों को आवश्यकतानुसार पानी न मिलने से गुस्साए लोगों ने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है।

जानकारी के मुताबिक गांव की महिलाएं दो किलोमीटर दूर स्थित एक फैक्टरी से पानी ढोने को विवश हैं। आलम ये है कि घरों पर रखी टंकियां पानी से खाली हैं। मजबूरन महिलाएं बारिश के पानी को छतों से पतनालों के जरिए टंकियों में एकत्रित करके गुजारा कर रही हैं। जबकि पीने के लिए दूर से पानी ढोना पड़ रहा है।

महिलाओं में गीता देवी, श्यामा देवी, मधुबाला, पुष्पा, प्रतिभा, श्यामा, पूनम, रीना देवी, इंद्रा, पायल शर्मा और शशिबाला ने बताया कि उनके गांव के लिए देवनी से पानी की आपूर्ति होती है, लेकिन पिछले तीन माह से उनके घरों तक जरूरत के अनुसार पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

महिलाओं ने कहा कि कई बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन न तो विभाग सुध ले रहा है और न ही कीमैन को बदला जा रहा है। महिलाओं ने बताया कि गांव को पानी की आपूर्ति करने वाला विभाग का कीमैन खुद पानी न खोलकर अपने परिजनों से स्कीम को चलवा रहा है।

आरोप ये भी हैं कि कीमैन खुद एक निजी कंपनी में काम कर रहा है। बोरवैल में भरपूर पानी होने के बावजूद इसे स्टोरेज टैंक से आगे लोगों तक पहुंचाने में कोताही बरती जा रही है। महिलाओं ने विभाग से अपील करते हुए कहा कि इस समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए अन्यथा गांव के लोगों को मजबूरन जिला प्रशासन समेत विभाग का घेराव करने के लिए विवश होना पड़ेगा।

जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अरशद रहमान ने बताया कि उन्हें इसकी शिकायत नहीं मिली है। फिर भी कर्मचारी के संदर्भ में मिली शिकायत की जांच की जाएगी। साथ ही जल्द पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा।