Advertisement

Breaking News : 16 मसाला कंपनियों के मसाले के सैंपल फेल, इन कंपनियों के कई उत्पाद खाने योग्य नहीं

दैनिक जनवार्ता
कानपुर। भोला, अशोक सहित 16 कंपनियों के मसाले खाने लायक नहीं हैं। इन कंपनियों के सैंपल मानकों पर फेल हुए हैं। इसके बाद सरकार ने इन मसालों की बिक्री पर रोक लगा दी है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन यानी एफएसडीए के द्वारा इसी साल मई में कानपुर स्थित इन मसाला कंपनियों पर छापा मारकर इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। अब इनकी रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हुआ है कि ये मसाले मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं।

यूपी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि कानपुर में स्थित 16 कंपनियों के अलग-अलग मसालों के 35 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 23 की रिपोर्ट सामने आई है। इससे पता चला है कि इन कंपनियों के कई प्रोडक्ट खाने योग्य नहीं हैं।

बताया जा रहा है कि इसमें पेस्टीसाइड और कीटनाशक की मात्रा काफी अधिक पाई गई है। साथ ही कीड़े भी मिले हैं।लिहाजा, एफएसडीए ने फिलहाल इन मसालों की बिक्री पर रोक लगा दी है।