दैनिक जनवार्ता
शिमला। प्रदेश की राजधानी शिमला का मुख्य आकर्षण केंद्र रिज मैदान कुछ युवकों ने लड़ाई का मैदान बना दिया। शिमला के बीच मैदान पर युवक युवतियों की लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक लड़की ने रेल बनाकर हरियाणवी गाने की धुन सहित सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, जिस पर लोग अपनी कड़ी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक रिज मैदान पर कुछ युवक युवतियां आपस में झगड़ा करने लगे। इस दौरान एक युवक दो युवतियों के बाल पकड़ कर खींचता रहा और युवतियां भी खुद को युवक से बचाने का प्रयास करती रही। साथ ही सभी एक दूसरे पर लात घूंसे भी बरसाते रहे। झगड़े के समय वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे। जो वहां खड़े होकर लड़ाई का आनंद ले रहे थे। किसी ने भी बीच बचाव करने की कोशिश नहीं की।
जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो कुछ सिख युवक आए और झगड़ा कर रहे युवक युवतियों को अलग किया। इसी के बीच एक लड़की ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जो काफी वायरल हो रहा है। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक यह लोग वहां से जा चुके थे। स्थानीय लोगों का इस मामले में कहना है कि यदि पुलिस वाहन मौके पर तैनात होती तो शायद युवक युवतियों की झगड़ा करने की हिम्मत ना होती।
