दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। युवक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय मुकेश कुमार निवासी बातामंडी एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। युवक ने देर शाम अपने घर में एक कमरे के भीतर फंदा लगा लिया। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की।
आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने घटना की पुष्टि की है।