दैनिक जनवार्ता
शिमला। प्रदेश की राजधानी शिमला के सुन्नी थाना क्षेत्र की नॉटीखड्ड में एक एनसीसी छात्र की डूबने से मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान कुश ठाकुर (20), निवासी अर्की, जिला सोलन के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक सुन्नी के सरकारी विद्यालय में 16 से 24 जुलाई तक एनसीसी शिविर लगा हुआ था। कैंप की समाप्ति के बाद कुछ बच्चे अपने घरों को लौट गए, जबकि 25 बच्चे अलग अलग विद्यालयों के कैंप में ही रुके हुए थे। बुधवार को कैंप के प्रभारी श्याम लाल के साथ ये बच्चे नॉटी खड्ड स्थित चाबा में नहाने और कपड़े धोने गए थे। इस दौरान कुश ठाकुर नहाने के लिए पानी में उतरा और डूबने लगा। उसके साथियों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन उसे बचा नहीं पाए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया गया है। हादसे के कारणों का पता लगाने की पुलिस कोशिश कर रही है।