Advertisement

Sirmaur : कालाअंब में ट्रक गिरा खाई में, चालक ने कूद कर बचाई जान

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में नाहन रोड़ पर वीरवार देर शाम एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में ट्रक चालक बाल बाल बच गया।

बताया जा रहा है कि कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र के मैनथापल इलाके में एक टावर बनाने वाले उद्योग एसएनएस कॉर्पोरेशन से शाम को एक ट्रक टावर का सामान लेकर निकला। कंपनी से निकलते ही अचानक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। कंपनी के गेट से नैशनल हाइवे 07 तक ढलानदार रास्ता होने के कारण चालक के लिए ट्रक को रोकना असंभव हो गया और ट्रक तेज गति से नैशनल हाइवे 07 को पार करते हुए खाई में जा गिरा। इसी बीच चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। चालक को चोटें आईं हैं।

बहरहाल, कालाअंब पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।