दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में 26 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान ऋषभ देव दुआ पुत्र सुरेंद्र कुमार, निवासी मकान नंबर 157, वार्ड नंबर 3 आदर्श कालोनी, बद्रीपुर (पांवटा साहिब) के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि गांव एवं मौजा भाटांवाली में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में पोस्टमार्टम करवा कर युवक का शव अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों को सौंप दिया है।
फिलहाल, ये पता नहीं चल सका है कि युवक ने किन कारणों से ये खौफनाक कदम उठाया। पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर के पुलिस जांच में जुटी हुई है।