Advertisement

Sirmaur : 14 लीटर अवैध शराब बरामद, महिला आरोपी गिरफ्तार

दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। एक महिला को अवैध शराब के साथ पकड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस थाना माजरा की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक महिला को अवैध शराब के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस धौलाकुआं के पास मौजूद थी। इस बीच सूचना मिली कि स्वर्णो देवी निवासी गांव रामपुर माजरी, तहसील पांवटा साहिब अपने घर में अवैध शराब की खरीद-फरोक्त का अवैध धंधा करती है। बता दे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला के घर की तलाशी ली। जहां उसके घर से 14 लीटर नाजायज शराब बरामद हुई।

इसके बाद पुलिस थाना माजरा में महिला के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया। मामले की पुष्टि एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस आगामी जांच में जुटी है।