Advertisement

Breaking News : भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठिया गिरफ्तार, बीएसएफ के जवानों ने दबोचा

दैनिक जनवार्ता
अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा गया है। सीमा पर ड्यूटी दे रहे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवानों ने पकड़ा। यह घुसपैठिया इंटरनेशनल बॉर्डर आईबी पार कर भारतीय सीमा में पहुंच गया था। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने फैंसिंग के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें पहले पूछताछ में उसने खुद को पाकिस्तानी नागरिक बताया। उसे अमृतसर जिले में राजाताल गांव के पास इंटरनेशनल बॉर्डर पर भारतीय सीमा के अंदर से पकड़ा। तलाशी के दौरान उससे एक मोबाइल फोन और पाकिस्तान के राष्ट्रीय पहचान पत्र के अलावा पाकिस्तानी करंसी के 500 रुपए मिले। उससे कुछ और चीजें भी बरामद की गई। बीएसएफ और दूसरी एजेंसियों ने गिरफ्तार किए गए शख्स से शुरुआती पूछताछ की। उसके बाद पकड़े गए शख्स को आगामी जांच के लिए पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया।