दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने एक व्यक्ति को 417 ग्राम गांजे की खेप के साथ हिरासत में लिया है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी राजबन की टीम गश्त के दौरान रामपुरघाट (पांवटा साहिब) के समीप मौजूद थी। इसी बीच दोपहर बाद 03:45 बजे एक व्यक्ति रामपुरघाट की तरफ से आ रहा था जो पुलिस को देखकर घबरा गया और पीछे मुड़कर भागने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसका पीछा कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम साहिल खान, निवासी पुरूवाला, डाकघर गोरखुवाला, तहसील पांवटा साहिब बताया।
तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 417 ग्राम गांजे की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पुरूवाला में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (ND&PS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने की है।