दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में नाहन रोड पर स्थित नाहन फैरो एलॉयज कंपनी में सुबह के समय अचानक आग भड़क उठी। जिससे कंपनी को 10 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। आग लगने के बाद कंपनी प्रबंधन ने कालाअंब फायर चौकी को सूचित किया, साथ ही नाहन से भी एक फायर टेंडर बुलाया गया।
फायर ब्रिगेड टीम में लीडिंग फायरमैन रमेश पुंडीर, फायरमैन विकास कुमार, जोगिंदर सिंह, बलबीर सिंह, गृह रक्षक करमचंद, सतपाल तोमर, चालक मंजीत सिंह और नरेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर फौरन आग बुझाने का प्रयास किया।
इस बीच उक्त कंपनी का 5000 लीटर लो सल्फर तेल, 5 एचपी के दो मोटर पंप, 5000 लीटर क्षमता के 2 ड्रम, 250 मीटर तार, पैनल बॉक्स सहित अन्य सामान जिसकी कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है, जलकर राख हो गया।
लीडिंग फायरमैन रमेश पुंडीर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आग पर जल्द काबू पा लिया गया। इस आगजनी में अनुमानतः 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।
