दैनिक जनवार्ता
सोलन। जिला सोलन में हुए सड़क हादसे में एक 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक फोरलेन शमलेच टनल के अंदर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे चालक की मौत हो गई।
मृतक की शिनाख्त राहुल पुत्र राकेश, निवासी गांव बठोल (धर्मपुर) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राहुल अपनी बाइक पर सोलन से अपने घर धर्मपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान शमलेच टनल के समीप एक अन्य बाइक को तेज रफ्तारी से ओवरटेक करते हुए वह टनल के अंदर दीवार से टकरा गया।
इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर रही है।