Himachal Politics Update : 3 नवनिर्वाचित विधायकों ने हिमाचल विधानसभा में ली शपथ, विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई शपथ

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सोमवार को नव निर्वाचित तीन विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान देहरा से नवनिर्वाचित कांग्रेस की विधायक कमलेश ठाकुर, नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा और हमीरपुर से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

तीनों नव निर्वाचित विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने विधानसभा सदन सभागार में शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधायक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

मुख्यमंत्री सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर देहरा से चुनाव जीती हैं। नालागढ़ विधानसभा सीट से हरदीप सिंह बावा चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने हैं। वहीं, हमीरपुर विधानसभा सीट पर आशीष शर्मा ने भाजपा टिकट पर चुनाव जीतने के बाद दूसरी बार विधायक पद की शपथ ली।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now