दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश में रविवार और सोमवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 27 जून को मानसून की दस्तक के बाद बारिश, बादल फटने और बिजली गिरने की विभिन्न घटनाओं में अब तक 40 लोगों की जान जा चुकी है।
राज्य आपातकालीन ऑपरेशन केंद्र के मुताबिक बारिश की वजह से प्रदेश में अब तक 329 करोड़ रूपए का नुकसान पहुंचा है।
बारिश की वजह से अन्य राज्यों में भी भारी नुकसान हो रहा है। उत्तर प्रदेश में भी कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।