दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर करीब 10,000 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। मंदिर न्यास की ओर से श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सभी पुख्ता प्रबंध किए गए थे। रविवार को अवकाश होने के कारण सुबह के समय बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं सहित काफी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु भी त्रिलोकपुर पहुंचे और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर न्यास समिति के प्रभारी विजयपाल सिंह ने बताया कि रविवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर दिनभर श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। विभिन्न क्षेत्रों से आए करीब 10 हजार श्रद्धालुओं ने माता बाला सुंदरी का आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन धन्य किया।
Sirmaur : त्रिलोकपुर में रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पहुंचे 10,000 श्रद्धालु, शीश नवा लिया माता का आशीर्वाद
8
