दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस कालाअंब में रविवार को पूर्व छात्र मिलन समारोह (एलुमनी मीट 2024) पुरानी यादें नई कहानियां का आयोजन किया गया। हिमालयन शैक्षणिक संस्थान की ओर से इस समारोह के लिए वर्ष 2002 से 2015 तक के पूर्व छात्रों को आमंत्रित किया गया था। इस समारोह में हिमाचल प्रदेश प्राइवेट इंस्टीट्यूशंस रेगुलेटरी कमीशन के अध्यक्ष मेजर जनरल अतुल कौशिक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद संस्थान के चेयरमैन रजनीश बंसल ने सभी अतिथियों और पूर्व छात्रों का अपने भाषण से स्वागत किया। इस दौरान मुख्यातिथि मेजर जनरल अतुल कौशिक ने संस्थान के पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए उनकी उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दीं।
इससे पूर्व संस्थान के पूर्व छात्रों ने अपनी कॉलेज समय की सुनहरी यादों को एक दूसरे से साझा किया। पूर्व छात्रों में सपना, विकास, हरप्रीत, गुरचरण और प्रदीप ने बताया कि अपने विद्यार्थी जीवन में वो किस तरह से दोस्तों के साथ मौज मस्ती किया करते थे। किस तरह अपने सहपाठियों की किताब, कापी और अन्य सामान को छुपा कर परेशान किया करते थे। वो यादें उनके जहन में आज भी मिठास घोले हुए हैं। भले ही एक दूसरे को तंग किया करते थे लेकिन जरूरत पड़ने पर एक दूसरे की मदद भी किया करते थे। आज वो उच्च पदों पर आसीन हैं, लेकिन विद्यार्थी जीवन का वो सुखद अनुभव का अहसास उन्हें आज भी होता है। सबसे अहम बात यह है कि सभी कॉलेज के समय के पुराने साथी आज भी एकदुसरे के संपर्क में बने हुए हैं। इस दौरान सभी पूर्व छात्रों को मुख्यातिथि ने स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस बीच संस्थान के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब मनोरंजन भी किया।
हिमालयन शैक्षणिक संस्थान के चेयरमैन रजनीश बंसल ने बताया कि संस्थान के लिए ये बेहद हर्ष की बात है कि संस्थान के पूर्व छात्र आज न्यायाधीश, ड्रग इंस्पेक्टर, प्रधानाचार्य, सीईओ और सफल व्यापारी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। इस एलुमनी मीट का मुख्य उद्देश्य पुराने छात्रों और संस्थान के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना था।
Sirmaur : कालाअंब के हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस में Alumni Meet 2024 का हुआ आयोजन, संस्थान के पूर्व छात्रों ने साझा की कॉलेज की यादें
