Himachal News : जिला चंबा में खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत चार घायल

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
चम्बा। चंबा जिला में कार गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार नंबर एचपी 44- 3314 में सवार होकर 6 लोग जातर मेले के लिए जा रहे थे। इसी बीच तीसा – बैरागढ़ मार्ग पर पतोगन के पास पहाड़ी से बड़ा पत्थर कार पर गिर गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे गहरी खाई में जा गिरी।

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की शिनाख्त मान दई (38) पत्नी चैन लाल और क्यूंम खान (33) पुत्र शेर मुहम्मद, दोनों निवासी गांव व डाकघर थनेईकोठी के रूप में हुई है। घायलों में कमाल दीन पुत्र किरम, पूजा पुत्री मान सिंह, केहर सिंह पुत्र मोती राम, मनीषा पत्नी केसू, निवासी गांव व डाकघर थनेईकोठी तहसील चुराह शामिल हैं।

प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 25,000 रु प्रत्येक, जबकि घायलों को 5000-5000 रुपए की राहत राशि दी गई है। चम्बा के एसपी अभिषेक यादव ने खबर की पुष्टि की है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now