दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब और राजगढ़ में दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों मामलों में पुलिस जांच चल रही है।
जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब उपमंडल के पातलियों शिव मंदिर के समीप घुतनपुर के पास जंगल में एक प्रवासी व्यक्ति ने पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान सुरजीत पुत्र हेमकरण, गांव सिरदापुर, डाकघर रामपुर कोठी, तहसील गोला, जिला लखमीपुर खीरी (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि सुरजीत पांवटा साहिब के एक उद्योग में कार्यरत था। सुरजीत के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने घटना की पुष्टि की है।
दूसरे मामले में राजगढ़ उपमंडल के 45 वर्षीय जोगेंद्र सिंह पुत्र ओमीराम, ग्राम ठण्डीधार, पंचायत जदरोल टपरोली, तहसील राजगढ़ ने कोटली में अपने रिहायशी मकान में पंखे से फंदा लगाकर अत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया। वह वेटनरी विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर पबियाना में कार्यरत था। राजगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजगढ़ के डीएसपी वीसी नेगी ने मामले की पुष्टि की है।
