दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। कालाअंब स्थित हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस में आज प्रातः 10:00 बजे पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। हिमालयन शैक्षणिक संस्थान की ओर से इस समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व छात्रों को निमंत्रण दिया गया है।
बहरहाल, समारोह में उक्त संस्थान के पूर्व छात्र जो वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में ऊंचे पदों पर आसीन हैं, वो मौजूदा समय में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं को अपने अनुभवों और कालेज समय की सुनहरी यादों को साझा करेंगे। इस दौरान पूर्व छात्रों की ओर से संस्थान के सभी छात्रों को सफलता पाने के टिप्स और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित टिप्स भी देंगे।
हिमालयन संस्थान के वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने बताया कि संस्थान में रविवार को पूर्व छात्र सम्मान व मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है। ये शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के लिए एक अलग अनुभव होगा और इससे उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलेगी।
