दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त 48 वर्षीय अमान चौहान पुत्र तेलुराम, निवासी रेतुआ, पंचायत डांडा आंज, पांवटा साहिब के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि गिरिपार क्षेत्र में शुक्रवार रात मूसलधार बारिश हुई। इस दौरान पांवटा साहिब से 30 किलोमीटर दूर रेतुआ गांव में डेढ़ बजे के आसपास बादल फटने की घटना सामने आई। बादल फटने से रेतुआ गांव में साथ लगते नाले में बाढ़ आ गई। बताया जा रहा है कि बादल फटने के दौरान अमान चौहान घर से बाहर निकला था, जो भारी मलबे की चपेट में आकर लापता हो गया।
इस घटना की जानकारी पुरूवाला पुलिस थाना को भी दी गई। सुबह सवेरे ही लापता की तलाश के लिए आपरेशन चलाया गया। इस बीच अमान सिंह का शव घर से पांच किलोमीटर दूर टोंस नदी में बरामद हुआ।
पुरूवाला पुलिस थाना प्रभारी राजेश पाल ने बादल फटने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मलबे के बीच लापता व्यक्ति का शव टोंस नदी में बरामद हो चुका है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।
