दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में सतौन मार्ग पर सिरमौरी ताल के नजदीक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, जहां दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो अन्य जख्मी है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना उस समय हुई जब धर्म सिंह (46) पुत्र बीजाराम, निवासी गांव अंबोली सतोंन से पांवटा साहिब की ओर आ रहे थे। तभी सामने से आ रही एक अन्य बाइक जिसे निकेश पुत्र मदन सिंह चला रहा था। उसके पिता पीछे बैठे थे। अचानक दोनों बाइको की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि धर्म सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल निकेश और उसे और पिता को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
