Advertisement

Himachal Crime : हमीरपुर के एक नशा मुक्ति केंद्र में युवक की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

दैनिक जनवार्ता
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के थाना बड़सर के तहत बणी के नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अमित कुमार निवासी टौणी देवी के रूप में हुई है। वहीं नशा मुक्ति केंद्र का संचालक तुषार निवासी भोरंज फरार है।

जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक के साथ शुक्रवार को मारपीट हुई थी और शनिवार रात उसकी मौत हो गई। रविवार सुबह बड़सर थाना को मामले की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ने भी मौके का निरीक्षण किया।

पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है।