Advertisement

बड़ी खबर : दिल्ली शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत, लेकिन अभी रिहाई नहीं

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है. अब सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी.
इस मामले में चीफ जस्टिस तीन जज नियुक्त करेंगे. बड़ी बेंच के पास मामले की सुनवाई तक केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी गई है. केजरीवाल अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे. वह फिलहाल सीबीआई की कस्टडी में हैं. उनपर सीबीआई का केस जारी है. केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई.
याचिका में दिल्ली में कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है. कोर्ट ने इस याचिका को बड़ी पीठ के पास भेज दिया है. इससे पहले पीठ ने 17 मई को केजरीवाल की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था. उधर, आम आदमी पार्टी ने अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए इसे सत्य की जीत बताया.