Sirmaur : विश्व में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या विकट समस्या, नियंत्रण जरूरी

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
सराहां (सिरमौर)। जिला सिरमौर की कोटला पंजोला पंचायत में स्वास्थ्य खंड पच्छाद की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। इस मौके पर कार्यवाहक बीएमओ डॉ. रजत कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि पूरे विश्व में आबादी तेजी से बढ़ रही है। यह एक विकराल समस्या है। इसमें भारत भी पीछे नहीं है इसके लिए सभी को मिलकर आवश्यक कदम उठाने होंगे।

एमओ डॉ. प्रवेश चौधरी ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों के बारे में बताया। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नरवीर शर्मा ने विभाग की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों व खासकर दस्त नियंत्रण के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक घर में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को डायरिया से बचाव के लिए ओआरएस और जिंक की गोलियां विभाग की ओर से वितरित की जा रही हैं।

इस अवसर पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नरेश परमार, रणजीत सिंह, भानू प्रभा, सृष्टि शर्मा, पंचायत के प्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now