दैनिक जनवार्ता
आगरा। उत्तरप्रदेश के उन्नाव में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जहां डबल डेकर बस और टैंकर की भीषण टक्कर में बस में सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई। 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं। डबल डेकर बस बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही थी। इस बीच लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ कोतवाली के पास ये हादसा हुआ। हादसे के वीडियो भी सामने आए हैं।
बताया जा रहा है कि बस टैंकर को ओवरटेक करते हुए टक्कर मारने के बाद पलट गई। हादसे में मारे गए कई लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है, जबकि घायलों का बांगरमऊ सीएचसी में इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना बेहटा मुजावर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मौके पर उन्नाव के पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ एवं अन्य थानों का पुलिस बल मौजूद है।