यूपी हादसा : उन्नाव सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत, कई लोग हुए घायल

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
आगरा। उत्तरप्रदेश के उन्नाव में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जहां डबल डेकर बस और टैंकर की भीषण टक्कर में बस में सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई। 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं। डबल डेकर बस बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही थी। इस बीच लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ कोतवाली के पास ये हादसा हुआ। हादसे के वीडियो भी सामने आए हैं।

बताया जा रहा है कि बस टैंकर को ओवरटेक करते हुए टक्कर मारने के बाद पलट गई। हादसे में मारे गए कई लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है, जबकि घायलों का बांगरमऊ सीएचसी में इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही थाना बेहटा मुजावर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मौके पर उन्नाव के पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ एवं अन्य थानों का पुलिस बल मौजूद है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now