सिरमौर : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में लायंस क्लब ने किया पौधारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में समाज सेवी संस्था लायंस क्लब ने मंगलवार को पौधारोपण किया। लायंस क्लब के इस पौधारोपण कार्यक्रम के अध्यक्ष राजीव बंसल ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में लायंस क्लब की ओर से नीम के 100 पौधे रोपे गए हैं। उन्होंने बताया कि क्लब इन सभी पौधों को वृक्ष बनने तक इनकी देखभाल भी करेगा।

इसके अलावा क्लब हर वर्ष इसी तरह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। उन्होंने अन्य लोगों से भी ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की अपील की है, ताकि हम आने वाली पीढ़ियों को एक हरे भरे वातावरण से युक्त भविष्य दे सकें।

इस दौरान क्लब के संस्थापक सदस्य अनिल मल्होत्रा, सुखदेव सिंह चौहान, डॉ. अजय गोयल, रविंद्र ठाकुर और सचिन चौहान भी उपस्थित रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now