दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने एक प्रवासी युवक को 616 ग्राम चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि पांवटा साहिब पुलिस की टीम गश्त पर तैनात थी। इस बीच पुलिस ने तारूवाला के समीप एनएच-707 पर युवक को तलाशी के लिए रोका। इस दौरान पुलिस ने अहमद अली (34) पुत्र सलीम अली, निवासी गांव जैनीटोला, डाकघर एवं तहसील निहालगढ़, जिला बैतिया (बिहार) हाल निवासी तारूवाला के कब्जे से 616 ग्राम चूरा पोस्त (भुक्की) बरामद की।
डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
