दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का प्रचार आज शाम को थम जाएगा। आज शाम 5:00 बजे के बाद जनसभाओं और राजनीतिक दलों की रैलियां पर प्रतिबंध रहेगा। लेकिन डोर टू डोर प्रचार जारी रहेगा।
10 जुलाई को हमीरपुर देहरा और नालागढ़ में तीन विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। निर्वाचन विभाग इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा। शाम 6:00 बजे तक मतदान केदो में कतार में खड़े सभी लोग वोट डाल सकेंगे।
10 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की तीनों सीटों पर 2,59,350 मतदाता मतदान करेंगे। नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 93,931 मतदाता हैं। देहरा विधानसभा क्षेत्र में 84694 मतदाता और हमीरपुर में सबसे कम सामान्य मतदाता 76892 हैं।
बता दें कि प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव में 13 प्रत्याशियों का मुकाबला है। इसमें देहरा से पांच प्रत्याशी हमीरपुर से तीन और नालागढ़ से पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।