दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। नाहन के स्पेशल डिटेक्शन सेल, महिला पुलिस स्टेशन (डब्ल्यूपीएस) ने एक नियमित अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जिसमें आरोपी लायक राम उर्फ पहलवान पुत्र नाथू राम, निवासी ग्राम कांडो के पास से 181 पेटी (2172 बोतल) अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने उसकी दुकान से 135 पेटियों में 1620 बोतलें देशी शराब वीआरवी संतरा, 27 पेटियों में 324 बोतलें टुबॉर्ग बीयर, 09 पेटियों में रखी ऑफिसर चॉइस की 108 बोतलें और 10 पेटियों में इम्पीरियल ब्लू की 120 बोतलें उपरोक्त सभी (केवल हिमाचल प्रदेश में बिक्री के लिए हैं) बरामद की हैं।
लिहाजा आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)ए के तहत पुलिस थाना शिलाई में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।
