दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन की स्पेशल डिटेक्शन सेल और महिला थाना की टीम ने शनिवार मध्यरात्रि एचपी 17एफ 1025 और एचपी 63ई 1129 नंबर वाले दो वाहनों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान दोनों वाहनों से कुल 325 पेटियां जब्त की गई हैं। इनमें 3900 बोतलें अवैध देसी शराब वीआरवी संतरा (केवल हिमाचल बिक्री के लिए) थी।
पुलिस टीम ने उक्त कार्रवाई को कोलर में अंजाम दिया। दोनों आरोपीयों अमर सिंह पुत्र लाल सिंह, निवासी वीपीओ कोलर, तहसील पांवटा साहिब और रणदीप पुत्र जगमोहन, निवासी गांव ड्रेना, तहसील राजगढ़ के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला सिरमौर पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीना ने मामले की पुष्टि की है।
13
