दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनंद क्षेत्र में स्थित एक दवा निर्माता कंपनी में एक कामगार की मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। मृतक की शिनाख्त जीवन प्रकाश (28) पुत्र देवी राम, निवासी अल्मोड़ा, उत्तराखंड के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक जीवन प्रकाश उक्त कंपनी में ड्यूटी के दौरान दवा का घोल बनाने वाले टैंक की सफाई कर रहा था। तभी अचानक वह टैंक में गिर गया। उसे अचेतावस्था में तुरंत कालाअंब के एक निजी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसकी सूचना कालाअंब पुलिस थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन स्थित डॉ. वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां मृतक का सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीना ने मामले की पुष्टि की है।
