Advertisement

Dengue : सिरमौर में डेंगू के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीएमओ ने लिया जायजा, दिए जरूरी दिशा निर्देश

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. अजय पाठक ने डेंगू के बढ़ते मामलों की गंभीरता से लेते हुए जिला के सभी कार्यक्रम अधिकारियों, खंड चिकित्सा अधिकारियों, नागरिक अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारियों के साथ विशेष वीडियो कांफ्रेंस की।
डॉ. अजय पाठक ने प्रत्येक खंड में डेंगू एवं अन्य बुखार से संबंधित बीमारियों का जायजा लिया।

उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि डेंगू इत्यादि बीमारियों की रोकथाम के लिए छिड़काव निदान एवं उपचार संबंधी सामान की उपलब्धता नगर पालिका एवं पंचायती राज संस्थानों के माध्यम से सुनिश्चित करें और लोगों को मच्छर से होने वाली बीमारियों के बचाव के बारे में जागरूक करें। साथ ही पंफलेट भी उपलब्ध करवाएं। इस दौरान उन्होंने आशा वर्करों को आदेश दिए कि वह लोगों को डेंगू के लक्षण के बारे में अवगत कराने के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर डेंगू के बारे में जागरूकता बढाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए अपने घर के आसपास पानी जमा न होने दें। कूलरों, टायरों और गमलों में पानी इकठ्ठा न होने दें।

सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, पशु-पक्षियों के पानी के बर्तन आदि को सूखा कर पानी भरें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। बाहर जाएं तो पूरी बाजू के कपड़े पहन कर जाएं।ऐसे कुछ आसान उपाय जनता के साथ सांझा करें और डेंगू-मलेरिया के लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।♦