दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर में पुलिस ने अलग अलग चार मामलों में 53 लीटर कच्ची शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। इन सभी मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहला मामला पुलिस थाना पांवटा साहिब का है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अमन निवासी गांव सूरजपुर के कब्जे से अवैध रूप से निर्मित 35 लीटर शराब बरामद की। दूसरे मामले में पुलिस थाना माजरा की टीम ने रवि कुमार निवासी पुरुवाला कांशीपुर के कब्जे से 6 लीटर शराब पकड़ी।
तीसरे मामले में पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने अमरजीत सिंह निवासी निहालगढ के रिहायशी मकान में बनी पशुशाला में दबिश देकर 7 लीटर और चौथे मामले में पुलिस थाना संगड़ाह की टीम ने कल्याण सिंह निवासी दबोली के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब पकड़ी।
इन सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामले दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने अवैध शराब की बरामदगी की पुष्टि की है।