दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। कालाअंब-पांवटा साहिब-देहरादून राष्ट्रीय उच्च मार्ग 07 फोरलेन के प्रस्तावित संरेखण के संबंध में औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में सार्वजनिक परामर्श बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता एसडीएम नाहन सलीम आजम ने की। इस बैठक में ग्रामीणों को प्रस्तावित राष्ट्रीय उच्च मार्ग 07 को फोरलेन किए जाने को लेकर सार्वजनिक परामर्श के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसमें मोगीनंद, ओगली, मैनथापल, सकेती गांवों के ग्रामीणों को राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण विभाग की ओर से उक्त राजमार्ग के फोरलेन बनाने के प्रस्तावित स्थानों की जानकारी दी गई।
हालांकि, बैठक स्थल ग्राम पंचायत भवन कालाअंब में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण एसडीएम नाहन ने दोबारा बैठक का आयोजन किसी उपयुक्त स्थान पर करने के निर्देश एनएच विभाग को दिए। बहरहाल, वीरवार को हुई इस बैठक में शामिल ग्रामीणों को प्रस्तावित फोरलेन निर्माण की योजना की जानकारी ही दी जा सकी।
इस दौरान विभाग के अधिशाषी अभियंता मनोज सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि कालाअंब टोल टैक्स बैरियर से करीब 200 मीटर आगे सड़क को मोड़कर वाया सकेती होते हुए मोगीनंद स्थित वंडर प्रोडक्ट्स कंपनी के पास वर्तमान राजमार्ग से जोड़ा जाएगा। इसके लिए मारकंडा नदी पर बड़े पुल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ओगली, मैनथापल, मोगीनंद, सैनवाला और दोसड़का को बाईपास बनाया जायेगा।
लिहाजा, वीरवार को हुई बैठक में विभाग की ओर से ग्रामीणों को कहा गया है कि आगामी बैठक में वो अपने सुझाव और आपत्तियों को लिखित में दे सकते हैं ताकि उनको मद्देनजर रखते हुए राष्ट्रीय उच्च मार्ग 07 को फोरलेन बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।
इस मौके पर तहसीलदार नाहन उपेन्द्र कुमार, लायन इंजीनियरिंग कंसल्टेंट प्रा. लि. के प्रभारी अरुण, राकेश मेहरा, पंचायत प्रधान रेखा चौधरी, उप प्रधान इस्लाम मोहम्मद, पूर्व प्रधान राजेश तोमर, सैन वाला पंचायत के प्रधान संदीपक तोमर, सेवानिवृत सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी रमेश गोयल, सड़क सुरक्षा क्लब कालाआम के प्रधान सोमनाथ भाटिया, सुभाष चौधरी, लियाकत अली, यामीन, रविंद्र पुंडीर, अमित कुमार सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।