दैनिक जनवार्ता
मंडी। हिमाचल प्रदेश में बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मंडी जिले में बारिश से काफी नुकसान हुआ है। सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अनाह में मूसलाधार बारिश के कारण नाले में बाढ़ आ गई। इस से जहां मलबे में कार और बाइकें दब गईं वहीं, मलबे से एक घर को भी नुकसान पहुंचने की सूचना है।
इसके अलावा पंडोह डैम के पास चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं, जिस कारण हाईवे के ज्यादा क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनी हुई है। यदि हाईवे बंद होता है तो एक बार फिर कुल्लू-मनाली आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं शिमला सहित राज्य के अन्य जिलों में रात से जारी बारिश के चलते 63 सड़कें यातायात के लिए बाधित हो गई हैं। 319 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़ गए हैं।
