Advertisement

हाथरस हादसा : उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़, 110 लोगों की मौत की सूचना

दैनिक जनवार्ता
दिल्ली। उत्तरप्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान अचानक भगदड़ मचने से सैकड़ों लोगों की मौत की सूचना है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अबतक 110 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा है। लोगों ने इस दर्दनाक हादसे के लिए प्रशासन की अव्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

बता दें कि उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में साकार हरि बाबा का सत्संग चल रहा था। सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई। इस हादसे पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिला प्रशासन को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उपचार कराने और मौके पर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं।

उधर, एनडीआरएफ की टीम भी हाथरस भेजी जा रही हैं।
मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है।