दैनिक जनवार्ता
राजगढ़ (सिरमौर)। जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ के गांव छोगटाली की कृतिका ने यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा बिना कोचिंग के उत्तीर्ण की है। सोमवार को घोषित परीक्षा परिणाम के बाद मंगलवार को कृतिका अपने पुराने स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली पहुंची, जहां उसने अपने समय के गणित शिक्षक सुरेश ठाकुर का आभार व्यक्त किया।
कृतिका ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भले ही वह शैक्षणिक परीक्षाओं में गणित विषय में अपने शिक्षक सुरेश ठाकुर की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई, लेकिन उनका मार्गदर्शन हमेशा उसे सफलता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहा।
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ से स्नातक कृतिका ने राजनीति शास्त्र और अंतर्राष्ट्रीय संबंध विषय को अपनी यूपीएससी की मुख्य परीक्षा के लिए चुना है। उन्होंने अपनी सफलता का अत्यधिक श्रेय राजगढ़ महाविद्यालय के तत्कालीन प्राचार्य सुरेंद्र गांधी और प्रोफेसर अमिता मेहता को दिया है।
उधर, छोगटाली विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर, वरिष्ठ शिक्षक भूपेंद्र चौहान, राजू राम शर्मा, रामानंद, अलका, एकता धीमान, रामलाल सूर्या, रामलाल ठाकुर, दलीप, ललिता कुमारी, एसएमसी अध्यक्ष मनोज ठाकुर, पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान ने इस सफलता के लिए कृतिका को शुभकामनाएं दीं हैं।