Advertisement

Sirmaur breaking : लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या😭

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर में लोक निर्माण विभाग के एक कर्मचारी ने खुद को अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कालेज नाहन भेजा, जहां उसका मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। उधर, पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग में तैनात 52 वर्षीय राम किशन पुत्र माताराम, निवासी कांडो कांसर ने बीती रात खुद को लाइसेंसी बंदूक से पेट में गोली मार दी। जैसे ही परिजनों ने घर के भीतर बंदूक के चलने की आवाज सुनी तो अचानक हड़कंप मच गया। आवाज सुनकर जैसे ही परिजन कमरे की तरफ पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद मिला। परिजनों ने किसी अनहोनी के अंदेशे के चलते उस दरवाजे को तोड़ दिया। जैसे ही वह भीतर दाखिल हुए तो सामने रामकिशन की हालत को देख हक्के-बक्के रह गए। खून से लथपथ रामकिशन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। रेणुकाजी पुलिस थाना से टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज नाहन भेजा। बताया जा रहा है कि रामकिशन कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। मृतक कर्मचारी धौलाकुंआ उपमंडल में बेलदार का काम करता था।

उधर एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।